स्काॅर्पियो व ऑटो की टक्कर में दस जख्मी, पांच की हालत गंभीर

सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में थाना क्षेत्र के धनकुंडा गांव के समीप मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो व ऑटो की टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क किनारे पलट गयी. जिससे ऑटो पर सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 7:13 PM

फोटो संख्या : 14, 15, 16फोटो कैप्शन : 14. दुर्घटना में घायल, 15. घायल, 16. एक ही एंबुलेंस से हायर सेंटर जाते घायल

प्रतिनिधि, संग्रामपुर

————————सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में थाना क्षेत्र के धनकुंडा गांव के समीप मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो व ऑटो की टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क किनारे पलट गयी. जिससे ऑटो पर सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. सभी घायल जनकपुर गांव के रहने वाले हैं.

बताया जाता है कि जनकपुर के ग्रामीण सोमवार को जमुई जिला के झूमराज बाबा बलि देने गये हुए थे. सोमवार को लौटने के क्रम में रास्ते में गाड़ी खराब हो गई. जिसके वजह से सभी ग्रामीण वहीं रुक गये थे. मंगलवार की सुबह सभी ग्रामीण एक ऑटो रिजर्व कर वापस अपने घर जनकपुर आ रहे थे, तभी धनकुण्डा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक स्कार्पियो के चालक ने साइड लेने के क्रम में ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क किनारे पलट गयी. जिससे ऑटो पर सवार दस लोग घायल हो गये. वहीं गश्ती कर रही संग्रामपुर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर लाया. जहां गंभीर रुप से घायल 15 वर्षीय आदित्य कुमार, 55 वर्षीय विवेकानंद चौधरी, 55 वर्षीय बीणा देवी, 25 वर्षीय गौरव कुमार, 55 वर्षीय सुजीत चौधरी को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज व अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं मामूली रूप से घायल 45 वर्षीय जयनंदन चौधरी, 55 वर्षीय सुरेश कुमार, 25 वर्षीय अन्नू कुमार, 61 वर्षीय हरेन्द्र यादव और 55 वर्षीय रघु ठाकुर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियो वाहन लेकर फरार हो गया.

————————————————–

बॉक्स

————————————————–

40 मिनट इंतजार के बाद एक ही एंबुलेंस से पांच घायलों को भेजा गया भागलपुर

संग्रामपुर : घायलों में दीदारगंज पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष सुजीत चौधरी भी शामिल हैं. उनके सर में गंभीर चोट लगी है और उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलनयन सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जानकारी प्राप्त किया. इस बीच घायलों को रेफर किये जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं रहने पर परिजनों को 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. एक ही एंबुलेंस से पांच घायलों को भागलपुर भेजा गया. बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में तीन एंबुलेंस उपलब्ध है. लेकिन दो एंबुलेंस खराब रहने की वजह से एक ही एंबुलेंस काम कर रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस राय ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर कई बार वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है. एंबुलेंस की रिपेयरिंग के लिए नियुक्त एसीओ को शीघ्र एंबुलेंस ठीक करवा कर सीएचसी को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version