मंगेर जिला से दस हजार सदस्य लेंगे एबीवीपी की सदस्यता

नगर के नंदलाल बसु चौक के समीप बुधवार को अभाविप की ओर से जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 6:55 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. नगर के नंदलाल बसु चौक के समीप बुधवार को अभाविप की ओर से जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में सदस्यता अभियान, नगर इकाई का पुनर्गठन, विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस, सदस्यता कार्यशाला व छात्र संघ चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही मुंगेर जिले से दस हजार नये सदस्यों को जोड़ने का निर्णय लिया गया. मौके पर दक्षिण बिहार के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद ने कहा कि एबीवीपी ही मात्र एक ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है. परिषद छात्रों के हक और सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है. परिषद इस बार मुंगेर जिला से दस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखी है. इसके लिए मुंगेर के प्रिंस यादव को जिला सदस्यता प्रभारी, असरगंज के प्रियांशु राज को जिला सह सदस्यता प्रभारी बनाया गया है. वहीं मुंगेर का सदस्यता प्रभारी अमरेंद्र कुमार, जमालपुर के लिए अनुराग कुमार, हवेली खड़गपुर के लिए सोनू झा, तारापुर के लिए सत्यम भट्ट एवं असरगंज के लिए सौरभ कुमार नायक को बनाया गया. जिला सदस्यता प्रभारी बनाए जाने पर प्रिंस यादव ने कहा कि अपनी पूरी ताकत झोंक कर छात्रों को राष्ट्र के प्रति जागरूक कर विद्यार्थी परिषद में जोड़ने का काम समर्पित भाव के साथ किया जायेगा. मौके पर विभाग संगठन मंत्री दिनेश यादव, प्रांत एसएफएस प्रमुख सन्नी झा, प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कुमार निराला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम केसरी, प्रिंस यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version