Loading election data...

महिला की हत्या के बाद शेरपुर में अब भी तनाव व्याप्त, कैंप कर रही पुलिस

पुलिस वहां दूसरे दिन भी कैंप कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:30 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में महिला हत्याकांड के बाद रविवार को भड़का जनाक्रोश में सोमवार को स्थिति सामान्य रहा, लेकिन वहां तनाव अब भी व्याप्त है. इसे लेकर पुलिस वहां दूसरे दिन भी कैंप कर रही है. इधर पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण महिला हत्याकांड के आरोपित अंडरग्राउंड हो गये हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. विदित हो कि शनिवार की रात बच्चों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने बंटी कुमार सिंह के घर पर हमला कर दिया था. जिसमें उसकी पत्नी पिंकी देवी की मौत हो गयी थी. इसे लेकर रविवार को शेरपुर में पुलिस के खिलाफ जनाक्रोश भड़क उठा था. जिसे काफी मशक्कत के बाद शांत करा दिया गया था, लेकिन लोगों का गुस्सा दूसरे पक्ष के प्रति अब भी है. इस कारण गांव में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए सोमवार को पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में 15 बीएसफी के जवान को वहां तैनात रखा गया है. जो वहां रविवार से लगातार कैंप कर रही है. ताकि वहां पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. इधर हत्याकांड के आरोपित अंडर ग्राउंड हो गये है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. क्योंकि महिला हत्याकांड में 15 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें अब तक मात्र पांच आरोपियों की ही गिरफ्तारी हो पायी है. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शेरपुर में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसमें रंजीत यादव, सुनील यादव, सावन यादव, सुनील की पत्नी किरण देवी और फंटूस की पत्नी नूतन देवी शामिल है. अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version