मुंगेर में अपराधियों का आतंक, पांच दिनों में चार की हत्या, प्राथमिकी तक ही सिमट कर रह रही पुलिस

जिले में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है. पांच दिनों में अपराधियों ने कुल चार लोगों की हत्या कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:45 PM

मुंगेर. जिले में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है. पांच दिनों में अपराधियों ने कुल चार लोगों की हत्या कर दी है. हद तो यह है कि बेखौफ अपराधी दिन-दहाड़े लोगों को गोलियों से भून दे रहा है. इतना ही नहीं हत्या कर शव को मोटरसाइकिल पर लाद कर इधर-उधर फेंक भी रहा है. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. लेकिन मुंगेर पुलिस की कार्रवाई प्राथमिकी तक ही सिमट कर रह रही है.

डबल मर्डर में एक नामजद की गिरफ्तारी तक ही पुलिस की कार्रवाई

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333बी बांक मोड़ के समीप 13 जुलाई 2024 को दो अपराधियों ने कार सवार दो युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया था. मरने वालों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी अपराधी से प्रॉपर्टी डीलर बने मंजीत मंडल एवं उसका चालक चंदन मंडल था. इस मामले में 14 जुलाई को मृतक की मां गंगा देवी के बयान पर मुफस्सिल थाने में कुख्यात 25 हजार का इनामी अपराधी पवन मंडल सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. मां ने इस प्राथमिकी में जिन पांच लोगों को नामजद किया था उसमें एक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शांतिनगर पुरानीगंज निवासी राहुल कुमार उर्फ करण कुमार उर्फ करण राज भी शामिल था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. करण की गिरफ्तारी तक ही मुंगेर पुलिस की कार्रवाई डबल मर्डर में सिमट कर रह गयी है. जबकि वर्षों से फरार एवं डबल मर्डर का मुख्य आरोपी पवन मंंडल की गिरफ्तारी आज तक मुंगेर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.

युवती के शव को लेकर घूमते रहे हत्यारे, मैदान में फेंका

मंगलवार को एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के समदा गांव स्थित मैदान में एक युवती के शव को फेंक दिया. युवती की पहचान हरपुर थाना क्षेत्र के दौलतागंज निवासी के रूप में हुई अब सवाल उठता है कि आखिर उसकी हत्या कर बेखौफ हत्यारा मोटरसाइकिल के बीच में मृत युवती को बैठा कर हरपुर से समदा आता है और मैदान में शव को फेंक देता है. टेटियाबंबर थानाध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने बताया कि युवती की पहचान दौलतागंज निवासी अरविंद यादव की पुत्री निशा देवी के रूप में हुई. जिसकी पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या की गयी थी. लेकिन घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी मोटरसाइकिल सवार दोनों हत्यारों की पुलिस गिरफ्तारी तो दूर उसकी शिनाख्त तक नहीं कर पायी है.

फरदा के युवक का शव 15 किलोमीटर एनएच-333 बी पर मिला

बुधवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीसी डेयरी प्लांट नंदलालपुर के समीप एनएच-333बी पर मिला. जिसकी गला दबा कर हत्या कर की गयी थी. क्योंकि उसके गले पर फंदे का निशान था. अपराधियों ने हत्या कर शव को यहां इसलिए फेंका कि शव की शिनाख्त नहीं हो सके. लेकिन उसकी पहचान सफियासराय थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा निवासी अशोक यादव के 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में हुई. जो मंगलवार की रात सात बजे अपने घर से निकला था. फरदा के युवक का शव 15 किलोमीटर दूर नंदलालपुर में एनएच-333 बी पर मिला. यानी हत्यारा उसकी हत्या कहीं और की गयी और यहां शव को फेंक दिया. इस मामले में अब तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो पायी है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि डबल मर्डर में लाइनर की भूमिका निभाने वाला राहुल उर्फ करण राज को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पवन मंडल व हत्या में शामिल नामजद एवं अप्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. टेटियाबंबर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मिले शवों की शिनाख्त हो चुकी है. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version