20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में बनेगा जांच हब

स्वास्थ्य विभाग अब सदर अस्पताल में नये साल में जांच हब बनाने की तैयारी कर रहा है. जहां न केवल सदर अस्पताल, बल्कि सभी प्रखंडों के मरीजों को जांच की सुविधा मिलेगी

मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग अब सदर अस्पताल में नये साल में जांच हब बनाने की तैयारी कर रहा है. जहां न केवल सदर अस्पताल, बल्कि सभी प्रखंडों के मरीजों को जांच की सुविधा मिलेगी. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में सदर अस्पताल के अलावा धरहरा, खड़गपुर, तारापुर, जमालपुर और संग्रामपुर में एक्सरे संचालित हो रहा था, तकनीशियन की कमी के कारण धरहरा, जमालपुर, संग्रामपुर और खड़गपुर में सप्ताह में तीन-तीन दिन ही एक्सरे की सुविधा मिल पा रही थी. अब इन प्रखंडों के अलावा असरगंज, टेटियाबंबर व बरियारपुर प्रखंड में भी नि:शुल्क एक्सरे की सुविधा मरीजों को सप्ताह में छह दिन रविवार छोड़ कर मिल सकेगी. इसके अलावा सभी प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच भी अब मरीजों का हो सकेगा. इसके लिए सदर अस्पताल को पैथोलॉजी हब बनाया जा रहा है. जहां सभी एपीएससी, एचडब्ल्यूसी, पीएचसी से सैंपल कलेक्ट कर लैब तकनीशियन लाएंगे और सदर अस्पताल में जांच कर रिपोर्ट देंगे.

तृतीय चरण के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

मुंगेर. जिला खेल विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को मशाल-2024 कार्यक्रम को लेकर तृतीय चरण के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी फारूख रहमान एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना आनंद वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. तृतीय चरण का प्रशिक्षण जिले के विभिन्न प्रखंडों के शारीरिक शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक एवं नामित शिक्षक तथा कम्प्यूटर शिक्षक का प्रशिक्षण जिले के तीन केंद्रों पर आयोजित किया गया. जिसमें जिला स्कूल, टाउन उच्च विद्यालय व उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में 26 से 28 दिसंबर तक कुल 460, मध्य विद्यालय, 145 उच्च विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार की देख रेख में आयोजित किया जा रहा है.

सदर अस्पताल में सिविल सर्जन ने कराया पुत्रवधू का प्रसव

मुंगेर. सदर अस्पताल प्रसव केंद्र पर लगातार लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है. इस भरोसा को और मजबूती देने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी भी आगे आ रहे हैं. इसी को लेकर सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने अपनी पुत्रवधू नेहा कुमारी का प्रसव सदर अस्पताल में कराया. गुरुवार की सुबह 11 बजे सीजेरियन से नवजात का जन्म हुआ. गायनी चिकित्सक डाॅ अर्चना, डाॅ स्मृति सिंह, एनेस्थेटिक चिकित्सक डाॅ रौशन और शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ शशांक की मौजूदगी में सुरक्षित प्रसव कराया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल का प्रसव केंद्र में सभी प्रकार की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है. यहां प्रति माह लगभग 150 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा कराया जा रहा है. उन्होंने खुद अपनी पुत्रवधू का प्रसव सदर अस्पताल में कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें