आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में थार वाहन जब्त, पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

थार वाहन पर लगा था राजद का झंडा, प्रत्याशी का पंपलेट भी जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:42 PM

संग्रामपुर. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर संग्रामपुर पुलिस ने एक थार वाहन को जब्त किया. इसमें बांका के एक उम्मीदवार का पंपलेट भी मिला है. पुलिस ने इस मामले में थार वाहन पर सवार पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि सभी को थाने से ही जमानत दे दी गयी. थानाध्यक्ष रुबिकांत कच्छप ने बताया कि शुक्रवार को अंबेडकर चौक पर मतदान को लेकर दंडाधिकारी विनोद कुमार यादव एवं एसआइ नवल किशोर यादव तैनात थे. उसी समय बांका की ओर से आ रहे एक थार वाहन को रोका गया. वाहन में राजद का छोटा झंडा लगा था. गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे. जब वाहन की तलाशी ली गयी तो उससे 38 चुनावी पंपलेट बरामद किया गया, जिस पर बांका लोकसभा के राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव का फोटो सहित चुनाव चिन्ह छपा हुआ है. पूछने पर वाहन पर सवार लोगों ने बताया की संग्रामपुर थाना क्षेत्र से बांका क्षेत्र सटा हुआ है. वहीं प्रचार के लिए जा रहे हैं. उनसे चुनाव प्रचार में लगे थार वाहन के परमिशन का कागजात मांगा तो उनलोगों ने नहीं दिखाया. इसके कारण थार वाहन को जब्त कर लिया गया और पांचों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. सभी को जमानत पर थाने से ही छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version