कहीं दूसरी जगह हत्या कर अपराधियों ने शव को यहां फेंका
मुंगेरनयारामनगर थाना पुलिस ने रविवार को कन्हैयाचक पाटम से तीन किलोमीटर दूर बरघट पहाड़ से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि नयारामनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कन्हैयाचक पाटम से लगभग तीन किलोमीटर दूर बरघट पहाड़ पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर नयारामनगर थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और शव को बरामद किया. शव को देखने से प्रतीत होता है उसकी उम्र 25-26 साल होगी. जो शर्ट, जींस पहने हुए है. खुले में कई दिनों से पड़े रहने के कारण शव में ऐठन आ गयी थी और शव काफी फूल गया था. जबकि बदबू भी उठने लगी थी. उसका चेहरा काला पड़ गया था. जबकि एक हथैली पर फफोले उभर आये थे. आशंका जताया जा रहा है कि उसकी कहीं और हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से यहां फेंक दिया गया. नयारामनगर थाना पुलिस ने आस-पास के गांवों में शव के बारे में पता किया. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी.कहते हैं थानाध्यक्ष
नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी कहीं और हत्या की गयी थी. जिसके बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि शव के शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है