मृतका की हुई पहचान, प्रेमी संग घर से भागने के बाद घर लौटी थी युवती
टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के समदा गांव में मंगलवार की शाम बाइक सवार द्वारा मैदान में फेंके गये युवती के शव की पहचान 24 घंटे बाद बुधवार को हो गयी.
मुंगेर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के समदा गांव में मंगलवार की शाम बाइक सवार द्वारा मैदान में फेंके गये युवती के शव की पहचान 24 घंटे बाद बुधवार को हो गयी. जिसकी पहचान हरपुर थाना क्षेत्र के दौलतागंज निवासी अरविंद यादव की पुत्री निशा कुमारी के रूप में की गयी. जो अपने प्रेमी के साथ घर से भागने के बाद मंगलवार को ही वापस घर लौटी थी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. जबकि सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच कर वहां से कई साक्ष्य अपने साथ ले गयी. इधर युवती की पहचान होने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रेमी के साथ युवती के भागने के बाद परिजनों को यह बात नगवार गुजरी थी. जिसे लेकर ही युवती के मंगलवार को घर लौटने के बाद उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा था. इधर युवती के परिजन भी घर में ताला लगाकर फरार है. बता दें कि समदा गांव स्थित मैदान पर मंगलवार को युवती के शव को बाइक सवार दो युवक फेंक कर फरार हो गए थे. हालांकि ग्रामीणों ने एक बाइक सवार को पकड़ लिया था. लेकिन वह ग्रामीणाें से अपना चंगुल छुड़ाकर भाग गया था. इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार ने बताया युवती की पहचान हो गयी है. मामला हत्या का है, पुलिस हर पहलुओं पर अनुसंधान कर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है