Loading election data...

प्रायोगिक परीक्षा के दौरान भूगोल विभाग के छत की सीलिंग टूट कर गिरा

आरडी एंड डीजे कालेज में संचालित होने वाला एमयू का पीजी भूगोल विभाग अब नए कक्ष में संचालित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:12 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. आरडी एंड डीजे कालेज में संचालित होने वाला एमयू का पीजी भूगोल विभाग अब नए कक्ष में संचालित किया जायेगा. इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. बताया जाता है कि मंगलवार को पीजी सेमेस्टर-2 के प्रायोगिक परीक्षा के दौरान भूगोल विभाग के छत की सीलिंग टूट कर गिर गयी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इसके बाद सूचना पर पहुंचे कालेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने बताया कि भूगोल विभाग के भवन की मरमत के लिए एक वर्ष पूर्व ही विश्वविद्यालय को लिखा गया है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. वर्षों पुराना भवन होने के कारण उसे मरम्मत की आवश्यकता है. विश्वविद्यालय के भूगोल पीजी विभाग सहित कॉलेज के भी भूगोल विभाग का संचालन इस भवन में हो रहा था. हलांकि घटना के बाद कॉलेज में भूगोल विभाग के संचालन को लेकर नये भवन में इसे शिफ्ट किया जा रहा है. जल्द ही नये भवन में विभाग संचालित किया जायेगा. इधर इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनय कुमार सुमन ने कहा कि काॅलेज के जर्जर भवन व चहारदीवारी की मरम्मत के संबंध में उनके द्वारा भी कुलपति को एक वर्ष पहले ही ज्ञापन दिया है, लेकिन इसे लेकर कुलपति द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version