विधिक संघ के सामने वाले रोड में नहीं हटा अतिक्रमण, गुमटी वाले पर भी निगम रहा मेहरवान मुंगेर किला परिसर में रविवार को नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एक तरफ दुकानदार अपना अतिक्रमण समेट रहे थे, वहीं दूसरी ओर निगम की जेसीबी से अस्थाई निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा था. जिसको लेकर किला परिसर में दिन भर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. दुकानदार अपना-अपना गुमटी व ठेला लेकर इधर-उधर सरकारी कार्यालय परिसर एवं अन्य खुले स्थानों पर रख कर समान को क्षतिग्रस्त होने से बचाया. पूर्व घोषित अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत निगम की टीम जेसीबी मशीन व मजदूर के साथ किला में प्रवेश किया. किला के मुख्य द्वार के फुटपाथ पर खाट, स्टॉल लगा कर समान बेचने वालों को वहां से हटा कर अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान एसडीओ कार्यालय से एसपी कार्यालय के बीच में बने नाश्ता व खाने के अस्थाई दुकान को उजाड़ दिया गया. दुकानदार समान बचाने के लिए अभियान में शामिल अधिकारी व कर्मचारी से समय मांगा. लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. जिसके कारण गरीब दुकानदारों का हजारों रूपये का समान बर्बाद हो गया. न्यायालय के दक्षिणी द्वार से विधिज्ञ संघ के गेट के आस-पास सड़क किनारे लगे गुमटी व अन्य दुकानों को भी हटाया गया. लेकिन निगम प्रशासन अधिवक्ताओं के विरोध के कारण सड़क किनारे बने उनके अस्थाई बैठकखाने को नहीं हटा पायें. हालांकि निगम प्रशासन की ओर से उसे 24 घंटे के अंदर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है