राजद नेता को गोली मारने वाले अपराधी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस
राजद के प्रदेश महासचिव सह अधिवक्ता पंकज यादव को गोली मारने वाले मुख्य शूटर को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है,
लाइनर सिट्टू की गिरफ्तारी तक सिमट कर रह गयी मुंगेर पुलिस, मुंगेर. राजद के प्रदेश महासचिव सह अधिवक्ता पंकज यादव को गोली मारने वाले मुख्य शूटर को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जबकि इस मामले में घायल के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में दो लोगों को नामजद किया गया है. हालांकि, पुलिस नवटोलिया निवासी सिट्टू यादव को लाइनर की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया है, लेकिन उसके बाद पुलिसिया कार्रवाई पूरी तरह से ठप है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी राजद नेता पंकज यादव 3 अक्तूबर की सुबह हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहा था. जहां बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसमें एक गोली उसके सीने में लगी. जिसका इलाज पटना के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल पंकज यादव ने अपने फर्द बयान में कहा कि उसे गांव के ही अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ मिट्ठू व नमन कुमार ने मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारी है. उनके फर्द बयान पर कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल पंकज ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का ही अपराधी सावन यादव जेल में बंद है. जिसका पैरवी करने का दबाव दोनों बना रहा था, लेकिन अब तक दोनों अपराधियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जबकि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी, कासिम बाजार थाना पुलिस ने मिलकर नवटोलिया निवासी सिट्टू यादव को गिरफ्तार किया. जिसे पुलिस ने गोलीकांड का लाइनर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है