हत्या के तीन दिन बाद भी नहीं हुई अपराधियों की गिरफ्तारी

मृतक के पुत्र सह वर्तमान पंचायत अध्यक्ष कुंदन यादव ने हरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:47 PM

तारापुर. तीन दिन पूर्व राजद नेता श्याम सुंदर यादव की चाकू गोद कर हत्या मामले में पुलिस अबतक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. हालांकि घटना के दो दिन बाद मृतक के पुत्र सह वर्तमान पंचायत अध्यक्ष कुंदन यादव ने हरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने घटना का कारण गांव के ही मंटू यादव, बचनदेव यादव के साथ जमीनी विवाद मामले में हत्या का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि इनलोगों द्वारा जमीन विवाद में मेरे पिता को हमेशा जान से मारने की धमकी देते थे. यही कारण है कि मेरे पिता की हत्या की गई है. इनलोगों ने मेरे चाचा जलधर यादव को भी धमकी दिया था और उनके पुत्र रोहित कुमार को लाठी से मारकर हाथ भी तोड़ दिया था. जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है. विदित हो कि राजद नेता श्याम सुंदर यादव की हत्या सोए अवस्था में 1 दिसंबर की मध्य रात्रि उनके घर के दलान पर कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ की और एफएसएल व डॉग स्क्वाड की मदद ली. लेकिन हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा हो रहा है. इधर, हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि शीघ्र ही हत्या मामले का उद्भेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version