मनचलों को भीड़ ने पीटा, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

किला क्षेत्र के एसडीपीओ कार्यालय के समीप मुसहरी के सामने रविवार की शाम महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को भीड़ ने जमकर पिटाई की. इसमें एक मनचला सहित तीन घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 7:27 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. किला क्षेत्र के एसडीपीओ कार्यालय के समीप मुसहरी के सामने रविवार की शाम महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को भीड़ ने जमकर पिटाई की. इसमें एक मनचला सहित तीन घायल हो गये. घायल मनचले की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि शहर के शास्त्रीनगर गली नंबर तीन निवासी शिवशंकर पोद्दार किला मुख्य द्वार के समीप मुसहरी के सामने गुमटीनुमा दुकान चलाता है. दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा को देखने उसकी पत्नी व बेटी-दामाद दुकान पर चला आया. रविवार की शाम करीब 4 बजे मुसहरी से 10 की संख्या में युवक शराब पीकर निकला और दुकान पर आकर सिगरेट लिया. जिसके बाद दुकान पर बैठी महिला व लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर मनचलों ने दुकानदार शिवशंकर पोद्दार व मुसहरी निवासी छोटा मिथुन को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद भीड़ उग्र हो गयी और भीड़ व मुसहरी के लोगों ने मिलकर नशेड़ी मनचलों को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना की डायल-112 की टीम घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version