चढ़ता गया दिन, बढ़ता गया जीत का फासला
मुंगेर संसदीय सीट पर जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जीत दर्ज करायी है. उन्होंने पहले चक्र से ही अपने विरोधी प्रत्याशी राजद की कुमारी अनिता को पीछे रखा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे जीत का फासला भी बढ़ता चला गया.
मुंगेर. मुंगेर संसदीय सीट पर जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जीत दर्ज करायी है. उन्होंने पहले चक्र से ही अपने विरोधी प्रत्याशी राजद की कुमारी अनिता को पीछे रखा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे जीत का फासला भी बढ़ता चला गया. मतगणना के अंतिम चक्र तक उन्होंने अपने विरोधी को पीछे ही रखा.
पहले चक्र के मतगणना में जहां ललन सिंह को 23,881 मत मिले. वहीं प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कुमारी अनिता को 18,589 मत प्राप्त हुआ. जबकि दूसरे चक्र के मतगणना में यह फासला बढ़ते हुए ललन सिंह को कुल 46,980 मत एवं कुमारी अनिता ने 42,993 मत प्राप्त किया. जैसे-जैसे मतगणना बढ़ता गया, वैसे-वैसे वोट का अंतर भी ललन सिंह का बढ़ता चला गया. आठवें चक्र की गिनती में ललन सिंह 1,86,207 मत पर पहुंच गये. जबकि कुमारी अनिता 1,45,695 मत तक ही पहुंची. यह सिलसिला कहीं रूका नहीं, बल्कि चक्रवार ललन सिंह के मतों में वृद्धि होती चली गयी. जो अंतिम चक्र तक जारी रहा. एक भी बार ऐसा मौका नहीं आया कि कुमारी अनिता आगे निकली हो.चक्रवार बढ़ता रहा जीत का फासला
राउंड ललन सिंह नीलम देवीप्रथम 23,881 18,589
द्वितीय 46,980 42,993तृतीय 63,331 41,603
चतुर्थ 94,911 73,800पंचम 1,12,166 82,806
षष्ठ 1,22,350 87,813बीसवां 4,55,128 3,88,171
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है