अज्ञात अधेड़ की हत्या के 60 घंटे बाद भी शव की नहीं हो पायी शिनाख्त

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के जेआरएस कॉलेज में पिछले दिनों अधेड़ की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:06 PM

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के जेआरएस कॉलेज में पिछले दिनों अधेड़ की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. जिसका शव पिछले 60 घंटे से पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखा गया है, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. इस कारण थानाध्यक्ष ने सदर अस्पताल प्रबंधन को अज्ञात शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखने का आग्रह किया है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात अपराधियों ने जेआरएस कॉलेज परिसर में एक अधेड़ की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी थी. जिसका शव शुक्रवार की सुबह कासिम बाजार थाना पुलिस ने नग्नावस्था में बरामद किया था. जब शव की पहचान स्थानीय लोगों ने नहीं किया तो पुलिस ने सोशल मीडिया और जिले के सभी थाना और आस-पास के जिलों के थानों को फोटो भेज पहचान के लिए भेजा. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया, लेकिन 60 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक कोई अज्ञात शव की पहचान के लिए नहीं पहुंचा. नियमानुसार शव को 72 घंटे तक मार्चरी में रखने का प्रावधान है. अगर 72 घंटे बाद भी शव को पहचान नहीं होती है तो उसका गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. जिसकी अवधि सोमवार को समाप्त हो जायेगी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version