हवेली खड़गपुर खड़गपुर प्रखंड के प्रसंडो स्थित मोती लाल आर्यावर्ती उच्च विद्यालय में बुधवार को भारत सरकार महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आनलाइन प्रसारण दिखाया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी खड़गपुर प्रियंका कुमारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पा कुमारी थी. कार्यक्रम समन्वयक प्रताप सिंह ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत बना कर ही हम सशक्त राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं. बीडीओ ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों,ख् आंगनबाड़ी सेविकाओं, संस्थान के कार्यकर्ताओं एवं अभिभावकों को शपथ दिलाया गया कि हम बाल विवाह नहीं करेंगे तथा बाल विवाह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. यदि किसी छात्रा को किसी से डर है, कोई परेशान करता है तो 112 और 1098 टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी दें. सीडीपीओ ने बाल विवाह से पड़ने वाला प्रभाव की जानकारी देते हुए बताया कि इससे जच्चा और बच्चा दोनों को जान का खतरा रहता है. 18 बर्ष पूर्व लड़कियों का शरीर पूर्णरूपेण मां बनने लायक तैयार नहीं रहता है. लड़कियां कई प्रकार के बीमारी का शिकार हो जाती है. जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है. बीआरपी देव नारायण साह ने भी बाल विवाह जैसी कुरितियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पढ़ाई के प्रति बिशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया. कार्यकर्ता सुनिता कुमारी द्वारा मध्य विद्यालय मधुबन दरियापुर में भी भारत सरकार महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त अभियान की जानकारी दी. मौके पर विक्रम कुमार, जीवलाल यादव, रामवृक्ष महतो, अभिषेक सिंह, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है