31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाल व्यवस्था : वृद्ध को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, वार्ड में भी खुद उठाकर ले गये

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करने वाला मुंगेर सदर अस्पताल में रविवार को जो नजारा देखने को मिला, उससे जिले में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करने वाला मुंगेर सदर अस्पताल में रविवार को जो नजारा देखने को मिला, उससे जिले में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है. एक 65 वर्षीय वृद्ध को उसके परिजन पहले तो ठेले पर लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां ठेले पर से उठाकर वृद्ध मरीज को वार्ड के अंदर परिजनों को ही लेकर जाना पड़ा, जबकि इस दौरान वार्ड में तैनात दो चतुर्थवर्गीय कर्मी कुर्सी पर आराम फरमाते नजर आये. दरअसल, रविवार को अपराह्न 3.45 बजे चुआबाग निवासी 65 वर्षीय वृद्ध मनमोहन प्रसाद को उसके परिजन ठेला पर लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. जहां वार्ड के बाहर कुछ देर खड़ा रहने के बाद आखिरकार मनमोहन प्रसाद के परिजनों को ही उन्हें अपने गोद में उठाकर वार्ड के अंदर ले जाना पड़ा. हद तो यह रही कि इस दौरान रविवार को वार्ड में तैनात दो चतुर्थवर्गीय कर्मी वार्ड के अंदर कुर्सी पर ही बैठे रहे. जिनके द्वारा परिजनों की न तो मदद की गयी और न ही उन्हें वृद्ध को वार्ड के अंदर लाने के लिये स्ट्रेचर तक दिया गया. इस बीच वार्ड में भर्ती एक अन्य वृद्ध मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाना था. जिसके परिजनों को चतुर्थवर्गीय कर्मियों द्वारा मरीज को खुद ही वार्ड में ले जाने को कह दिया गया, हालांकि, बाद में परिजनों को स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रमन कुमार ने बताया कि इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मामले की जानकारी ली जायेगी. साथ ही संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें