जमालपुर में बनी पहली आठ व्हीलर टावर कार रवाना
6.4 करोड़ की लागत से दो महीने में हुई तैयार, सीसीटीवी कैमरा सहित कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर ने विश्व विख्यात कार्यों में एक और ऊंची छलांग लगायी है. इस बार कारखाना ने रेलवे के लिए बहुउपयोगी आठ व्हीलर टावर कार का निर्माण किया है. कारखाना में बने पहले आठ व्हीलर टावर कार को बुधवार को मुख्य अतिथि मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता और रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. टावर कार मालदा रेल मंडल के सबौर के टीआरडी सीनियर सेक्शन इंजीनियर को सौंपी जाएगी.
आठ व्हीलर टावर कार में है कई खासियत
जमालपुर कारखाना ने पहली बार आठ व्हीलर टावर कार का निर्माण किया है. सोलंकी रेलवे में इस बहु उपयोगी टावर कार का पहले से इस्तेमाल किया जाता रहा है. पहले भारतीय रेल में आठ व्हीलर टावर कार का निर्माण जमालपुर में नहीं, बल्कि दाहोद पटियाला और भुसावल रेल कारखाने में किया जाता था. जमालपुर में बनने वाली आठ व्हीलर टावर कार कई खूबियों से लैस है. इस टावर कार में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जहां बैठकर कोई भी अधिकारी मेंटेनेंस कार्य का जायजा ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त टावर कार में न केवल रेल कर्मचारियों, बल्कि अधिकारियों के लिए अलग-अलग केबिन का निर्माण किया गया है. इस टावर कार की सबसे बड़ी खासियत है कि यह इलेक्ट्रिक और डीजल दोनों से काम करेगा. ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर से काम करने के दौरान इसे डीजल से चलाया जा सकेगा. टावर कार में पैंटो रूम बनाया गया है. इसके अतिरिक्त मेंटेनेंस कार्य के दौरान काम करने के लिए ऊपर में वर्कशॉप भी बनाया गया है. एक विशाल और उच्च क्षमता वाले डीजल जनरेटर की स्थापना की गयी है. यह टावर कार दोनों दिशाओं में चल सकती है. दोनों दिशाओं में ड्राइवर के लिए अलग-अलग पैनल रूम तैयार किया गया है. जहां अति आधुनिक पैनल लगाये गये हैं. रवानगी के पूर्व अधिकारियों ने टावर कर के अंदरूनी हिस्से का भी जायजा लिया.
6.4 करोड़ रुपये की लागत से हुई तैयार
बताया गया कि 240093 नंबर वाली इस टावर कार को तैयार करने में 15 कर्मचारियों ने लगातार दो महीने तक कड़ी मेहनत की है. टावर कार के निर्माण पर लगभग छह करोड चार लाख रुपये की लागत आयी है. मार्च 2025 तक रेल कारखाना को इसके अतिरिक्त पांच और आठ व्हीलर टावर कार बनानी है. रेल कारखाना को दस आठ व्हीलर टावर कार के निर्माण का आर्डर मिला है. सभी टावर कार का निर्माण कार्य क्रेन शॉप में किया जा रहा है.
जमालपुर कारखाना में टावर कार का निर्माण गर्व की बात : डीआरएम
मुंगेर. मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि आठ व्हीलर टावर कार का निर्माण कर मालदा डिवीज़न को दिया जाना गर्व की बात है. जमालपुर कारखाना ने पहली बार इसका निर्माण किया और वह भी मालदा डिवीजन को मिल रही है. निश्चित रूप से हम सब इससे गौरवान्वित है. जमालपुर कारखाना पहले से ही बैगन मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहा है. टावर कार का निर्माण कर कारखाना ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि जमालपुर कारखाना मैन्युफैक्चरिंग के साथ पीओएच का काम भी करेगा. मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कहा कि जमालपुर कारखाना ने पहली बार आठ व्हीलर टावर कार का निर्माण किया है. वर्तमान में छह का रेलवे बोर्ड से आर्डर मिला है. इस माह अन्य दो आठ व्हीलर टावर कार का निर्माण कर लिया जाएगा. रेलवे बोर्ड से अतिरिक्त 12 टावर कर के निर्माण का रिक्वेस्ट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है