प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गयी.
धरहरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गयी. उन्हें लगातार उल्टी हो रही थी. जिसके बाद धरहरा अस्पताल में इलाज किया गया. लेकिन उनकी लगातार बिगड़ रही तबीयत के कारण उनको सफियासराय स्थित निजी नर्सिंग होम मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा अस्पताल के क्वार्टर से गुरुवार की दोपहर डॉ अविनाश काफी बदहवाश थे. उनके शरीर से काफी पसीना चल रहा था. वह लगातार उल्टी कर रहे थे. स्वास्थ्यकर्मियों ने उनको इस हालत में देखा तो तत्काल अस्पताल लाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन तबीयत उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. जिसके कारण स्वास्थ्यकर्मियों ने उनको मुंगेर इंमरजेंसी अस्पताल सफियाबाद में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद होश में आनेे पर उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद से चिकन मंगवा कर खाना बनाया. कुछ देर के लिए वह बाहर निकले, इसी दौरान चिकन में कुछ गिर गया. खाना खाने के दौरान ही उन्हें उल्टी होने लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है