Munger news : हत्याकांड में फरार पांच वारंटियों के घर हुई कुर्की जब्ती

पुलिस ने आरोपियों के घर से चौखट, खिड़की, बिस्तर सहित अन्य समान को किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:46 PM

हवेली खड़गपुर. संगीन मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं आत्मसमर्पण को लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. गुरुवार को खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव में हत्याकांड मामले में फरार आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. न्यायालय के आदेश पर हत्याकांड के नामजद आरोपित थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव निवासी अनिल दास, निरंजन दास, आशीष दास, रूपेश दास तथा सौरभ दास के घर पर पुलिसकर्मियों ने कुर्की जब्ती की. आरोपितों के घर का चौखट से लेकर खिड़की तक को तोड़कर जब्त किया गया. इतना ही नहीं बिस्तर, पेटी, बक्सा, गोदरेज, कपड़ा, खाना बनाने का सामान व अन्य सारा सामान भी पुलिस वाहन पर लाद कर अपने साथ ले गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष बचे फरार आरोपितों ने शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके घर की भी कुर्की की जायेगी. विदित हो कि पिछले वर्ष दो मई को संपत्ति विवाद में अनिरुद्ध दास की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी जशोदा देवी ने कुल दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसमें डॉली देवी तथा रिंकू देवी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अन्य आरोपियों के फरार रहने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी.

चर्चित शैंपू सिंह हत्याकांड में एक गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के गरभू स्थान गोपालपुर गांव में पिछले वर्ष जुलाई माह में बहिरा गांव के गोल चौक निवासी 35 वर्षीय अभिनंदन सिंह उर्फ शैंपू सिंह का अवैध संबंध में हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शैंपू सिंह हत्या मामले में गोपालपुर गरभू स्थान निवासी छलिया मंडल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें की चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version