नहीं थम रहा अवैध शराब कारोबार का सिलसिला, बन गयी सामानान्तर व्यवस्था
अवैध शराब के कारोबार की सच्चाई बयां कर रही है.
एक साल में उत्पाद विभाग ने 36042.66 लीटर तो मुंगेर पुलिस ने 23,679.73 लीटर पकड़ा शराब
मुंगेरअप्रैल 2016 से बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन मुंगेर में अवैध शराब के खरीद-बिक्री का खुला खेल चल रहा है. इस अवैध करोबार की एक सामानांतर व्यवस्था चल रही है. इससे न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर, बल्कि सरकार के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. सरकार को हजारों करोड़ के राजस्व का चूना लग रहा है. एक वर्ष में जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने जहां 36042.66 लीटर तो मुंगेर पुलिस ने 23,679.73 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद किया. जो जिले में अवैध शराब के कारोबार की सच्चाई बयां कर रही है.
उत्पाद विभाग ने पकड़ा 41,184 लीटर देशी-विदेशी शराब
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए जहां पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी. वहीं दूसरी ओर उत्पाद विभाग को एक्टिव किया गया. जिसके बाद अलग से मैन पावर और संसाधन मुहैया कराया गया. वर्ष 2024 में उत्पाद विभाग ने 12,861 छापेमारी की और 2193 प्राथमिकी दर्ज किया. इस दौरान उत्पाद पुलिस ने 7075 शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया. जबकि 36042.66 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त किया. जिसमें 34541.19 लीटर देशी महुआ शराब और 1501.47 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. उत्पाद पुलिस ने इस दौरान 84 चार चक्का, मोटर साइकिल, ऑटो व अन्य वाहनों को जब्त किया. अगर हम उत्पाद विभाग के तीन वर्ष के आकड़ों पर गौर करें तो उत्पद विभाग की टीम ने 40069 छापेमारी, 6235 प्राथमिकी, 7075 गिरफ्तारी और 39121 लीटर देशी महुआ शराब और 2063 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. जबकि तीन वर्ष में 122 वाहनों को जब्त किया है.
मुंगेर पुलिस ने बरामद किया 23,679.73 लीटर शराब
वर्ष 2024 में मुंगेर पुलिस ने 30 दिसंबर तक 14867.25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया. जबकि 88112.48 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. पुलिस ने शराब निर्माण के खिलाफ भी पहाड़, जंगल और दियारा में छापेमारी कर 36165 किलो जावा महुआ को भी विनष्ट किया. इस एक वर्ष में मुंगेर पुलिस ने 835 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया. जबकि 1409 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया. जो इस बात को स्पष्ट कर रहा है कि जिले में अवैध शराब कारोबार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
चल रही अवैध शराब की सामानान्तर व्यवस्था
2016 के बाद से 6 वर्षों में हजारों-लाखों लीटर शराब जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जब्त की जा चुकी है. जिले में रोजाना 100 लीटर लीटर शराब की बिक्री की जा रही है. अर्थशास्त्रियों की माने तो अवैध शराब कारोबार की पैरेलल इकोनॉमी भी यहां शुरू हो गई. एक तरफ जहां सरकार को भारी क्षति हो रही है, वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब कारोबार का करोड़ की पैरलल इकोनाॅमी खड़ी हो गई है.
———————————————-केस स्टडी – 1
19 दिसंबर- पूरबसराय थाना पुलिस ने कृष्णापुरी मुहल्ले में 66.375 लीटर विदेशी शराब किया बरामद किया. हालांकि शराब की डिलेवरी देने आया शराब तस्कर पुलिस की भनक मिलते ही शराब से भरी पिट्टी बैग फेंक कर फरार हो गया.केस स्टडी-2
23 दिसंबर 2024 – नयारामनगर थाना पुलिस ने 23 दिसंबर रविवार को गढ़ीरामपुर में सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी से 23 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. जिसमें कुल 207 लीटर विदेशी शराब भरा हुआ था. इस मामले में किसी भी शराब कारोबारी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी थी.केस स्टडी-3
25 दिसंबर 2024 – नयारामनगर थाना की पुलिस ने शराब स्टॉक की गुप्त सूचना पर गढ़ीरामपुर निवासी शराब कारोबारी फोटो सिंह के पुत्र संतोष कुमार के घर पर छापेमारी की. जहां से 729 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया. जब्त विदेशी शराब 298.3 लीटर था. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.केस स्टडी-4
25 दिसंबर 2024 – कासिम बाजार थाना की पुलिस ने कोणार्क मोड़ के समीप से बेटवन बाजार निवासी बाइक सवार आदित्य कुमार उर्फ भानू को 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जो बाइक पर पिठू बैग में शराब की बोतल लेकर डिलेवरी करने जा रहा था. वहीं कोतवाली थाना की पुलिस ने मंगलवार को 02 नंबर गुमटी के समीप से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया था.——————————–
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया शराब कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है. शराब निर्माण, भंडारण, खरीद-बिक्री और पियक्क्ड़ों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. किसी भी कीमत पर इस अवैध शराब के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जायेगा.
———————————-कहते हैं सहायक आयुक्त मद्यनिषेध
सहायक आयुक्त मद्यनिषेद्य मुंगेर विकेश कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ लगातार टीम छापेमारी कर रही है. मुंगेर और तारापुर उत्पाद थाना की टीम भी हर दिन छापेमारी कर रही है. उत्पाद विभाग को सफलता भी मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है