मारपीट मामले में 25 दिन बाद बरारी थाने से मामला पहुंचा तारापुर, जांच में जुटी पुलिस

तारापुर थाना क्षेत्र की खैरा पंचायत अंतर्गत मुश्कीपुर गांव में 11 दिसंबर को मारपीट की घटना घटी थी. इस घटना में सुभाष यादव सहित कई लोग जख्मी हो गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:19 PM

तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र की खैरा पंचायत अंतर्गत मुश्कीपुर गांव में 11 दिसंबर को मारपीट की घटना घटी थी. इस घटना में सुभाष यादव सहित कई लोग जख्मी हो गये थे. इसमें सुभाष यादव को बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया था. जहां बरारी थाना पुलिस ने जख्मी से फर्द बयान लिया और अग्रेतर कार्रवाई के लिए तारापुर थाना को अग्रसारित किया गया. घटना के संबंध में सुभाष यादव ने कहा था कि 11 दिसंबर की शाम वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के दरवाजे पर बैठा था. तभी गांव के शंभू यादव, टुनटुन यादव, बृजेश कुमार, अमरजीत यादव, सिंकु देवी, साबो देवी लाठी व लोहे का रॉड लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. मारपीट होते देख मेरा बेटा पवन कुमार बचाने के लिए आया तो हमलावरों ने लोहे के छड़ से मेरे सर पर प्रहार कर दिया. इससे मेरा सर फट गया और मैं बेहोश होकर गिर गया. इतना ही नहीं उनलोगों ने मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार का भी प्रयास किया और घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट किया. तब इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और मुझे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version