रविवार को पारा पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस, चिलचिलाती धूप ने लोगों को किया परेशान
चिलचिलाती धूप ने लोगों को किया परेशान
प्रतिनिधि, मुंगेर. सूर्य देवता के कहर ने रविवार को भी लोगों को खूब परेशान किया. जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौनी भी पूरे दिन लोगों पर सितम ढाती रही. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन जहां मुंगेर में मौसम लोगों पर मेहरबान रहेगा. वहीं अगले सप्ताह बारिश की संभावना लोगों को गर्मी से राहत दे सकती है. रविवार को सुबह से ही सूर्य देवता काफी तेज नजर आये. 9 बजे तक धूप की किरणें तेज हो गयी. जो लोगों को चुभने लगी. वहीं दोपहर 12 बजे तक मुंगेर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं रविवार को तेज गर्मी और अवकाश के कारण पूरे दिन बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि, शाम को मौसम ठीक होने के बाद बाजारों में भीड़ देखने को मिली. इधर, शनिवार की रात शहर में बिजली की आंख-मिचौनी ने वैसे ही लोगों को परेशान किया, जबकि रविवार की दोपहर भी बिजली की आंख-मिचौनी ने लोगों को खूब परेशान किया. तेज गर्मी के कारण लोगों को घरों में भी राहत नहीं मिली. अगले पांच दिन मौसम का मिजाज रहेगा नरम. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन जहां मौसम का मिजाज थोड़ा नरम रहेगा. वहीं अगले सप्ताह बारिश की संभावना लोगों को गर्मी से राहत दे सकती है, जबकि इस दौरान पूर्वा हवा भी लोगों को थोड़ी राहत देगी. हालांकि, उमस लोगों को परेशान कर सकती है. जबकि बिजली की आंख-मिचौनी भी लोगों के लिये परेशानी बनी है. सोमवार को जहां मुंगेर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. अगले पांच दिनों का तापमान तिथि अधिकतम न्यूनतम 20.5.2024 38 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस 21.5.2024 35 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस 22.5.2024 36 डिग्री सेल्सियस 28 डिग्री सेल्सियस 23.5.2024 39 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस 24.5.2024 37 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है