मां ने अपने चार बच्चों के साथ पिया कीटनाशक

सभी हैं बेहोश, सदर अस्पताल में भर्ती

By AMIT JHA | April 3, 2025 11:26 PM

मुंगेर. चार बच्चों के साथ एक मां ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि जमालपुर पीएचसी से भेजी गयी पर्ची के अनुसार सभी शाहकुंड पचरूखी के रहने वाले हैं. सबों को पहले तो अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने जमालपुर पीएचसी पहुंचाया. जहां से चारों की गंभीर हालत को देखते हुए एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवा दिया गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जहां मां का इलाज चल रहा है. वहीं बच्चों का इलाज पीकू वार्ड में चल रहा है. जमालपुर पीएचसी से भेजी गयी पर्ची के अनुसार इलाजरत जितेन्द्र मंडल की पत्नी 35 वर्षीय ललिता देवी, 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, 9 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी, 4 वर्षीय पुत्री मानवी कुमारी तथा 1 साल की काजल कुमारी है. हालांकि मां एवं बच्चों के बेहोश रहने के कारण मामले की सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है. जानकारी के अनुसार एक टोटो चालक ललिता देवी और उसके बच्चों को बेहोशी की हालत में पीएचसी पहुंचा कर वहां से चला गया. इसके बाद जमालपुर पीएचसी से सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में आंशिक रूप से बेहोशी की हालत में 10 वर्षीय अमित ने बताया कि सुबह घर में नानी, मम्मी और पापा के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद पापा दिल्ली कमाने जाने की बात कह कर घर से निकल गये. इसके बाद मां रोते हुए दुकान से एक शीशी खरीद कर लायी और शीशी की दवा पहले खुद पी ली, फिर सभी भाई-बहनों को पिला दी. इधर मां सहित बच्चों की स्थिति नाजुक है, जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. इमरजेंसी वार्ड में इलाज कर रहे डाॅ हर्षबर्द्धन द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात 4 नवजात बच्चों को पिकू वार्ड भेज दिया. पिकू वार्ड में अस्पताल उपाधीक्षक डा.रमण कुमार की देखरेख में सभी नवजात बच्चों का उपचार किया जा रहा है. जबकि बेहोश महिला का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है