मारपीट व गोलीबारी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

हेमजापुर थाना पुलिस ने शिवकुंड निषाद टोला में सोमवार की रात हुई मारपीट व गोलीबारी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. जो शिवकुंड निवासी जामा महतो उर्फ जमादार सिंह है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 7:00 PM

घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा किया बरामद, प्रतिनिधि, मुंगेर. हेमजापुर थाना पुलिस ने शिवकुंड निषाद टोला में सोमवार की रात हुई मारपीट व गोलीबारी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. जो शिवकुंड निवासी जामा महतो उर्फ जमादार सिंह है. हालांकि, उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल तो नहीं बरामद हुआ, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि सोमवार की रात हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड निषाद टोला में महामाया महतो उर्फ महंत व जामा महतो उर्फ जमादार सिंह के बीच पुरानी रंजिश में मारपीट की घटना हुई. बाद में जामा महतो ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोलियों की आवाज से गांव थर्रा गया. हालांकि, गोली किसी को लगी नहीं. घटना की सूचना पर हेमजापुर थाना पुलिस पहुंची और घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया. इस मामले में महामाया महतो उर्फ महंत ने हेमजापुर थाना में लिखित शिकायत किया. इसमें गांव के ही जामा महतो उर्फ जमादार सिंह को नामजद किया. उसने आरोप लगाया कि जामा शराब पीकर उसके घर पर आकर गाली-गलौज व मारपीट किया. विरोध करने पर हथियार निकाल कर गोलीबारी करने लगा. उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू किया. उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की गयी. जिस दौरान जामा महतो उर्फ जमादार सिंह को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल को पुलिस अब तक नहीं ढूंढ़ सकी है.

कहते हैं एसपी

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड निषाद टोला स्थित भगवती स्थान के पास दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. इसमें एक पक्ष से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित जामा महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version