महिला से पुलिस पदाधिकारी बन अश्लील वीडियाे बनाने वाला कटिहार में गिरफ्तार
मुंगेर की महिला से पुलिस पदाधिकारी बनकर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से डरा-धमका कर अश्लील वीडियाे बनाने वाला साइबर अपराधी को कटिहार साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार को कोढ़ा से गिरफ्तार किया
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर की महिला से पुलिस पदाधिकारी बनकर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से डरा-धमका कर अश्लील वीडियाे बनाने वाला साइबर अपराधी को कटिहार साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार को कोढ़ा से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी मुंगेर साइबर थाना पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर किया गया. अब मुंगेर पुलिस उस साइबर अपराधी महिला को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से जब्त मोबाइल में 200 से अधिक महिला व लड़कियों का अश्लील वीडियो व फोटो है. बताया जाता है कि मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक महिला को पुलिस अधिकारी बन कर पिछले साल एक साइबर अपराधी ने व्हाटसएप कॉल किया था. उसने कहा था कि आपके पति एक कांड में फंसे हैं. महिला के डर को भांपते हुए कॉल करने वाले ने कहा कि दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार करेंगे. तुम दिखाओ तो तुम्हारे बदन पर दाग है या नहीं. महिला डर गयी और व्हाट्सएप कॉल पर वह बदन से कपड़ा हटा-हटा कर दाग व लहसन दिखाने लगी. जिसे कॉल करने वाले अपने मोबाइल में कैप्चर कर लिया. इस मामले में पति के साथ महिला साइबर थाना पहुंची और लिखित शिकायत की. इस पर साइबर थाना में 24/23 कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. साइबर पुलिस को जब पता चला कि कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोढ़ा से फोन किया गया था. इसके बाद मुंगेर साइबर थाना पुलिस ने कटिहार साइबर थाना से संपर्क किया. गुरुवार को कटिहार साइबर थाना पुलिस ने कोढ़ा से मो. तबरेज नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. हालांकि, उस पर कटिहार साइबर थाना में मामला दर्ज होने के कारण उसे पूछताछ के बाद कटिहार जेल भेज दिया गया, लेकिन मुंगेर साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने भी कटिहार पहुंच कर उससे घंटों पूछताछ की. व्हाट्सएप कॉलिंग पर बनाता था नेक्ड वीडियो, उसके बाद करता था ब्लैकमेल कटिहार में गिरफ्तार मो तबरेज लड़कियों व महिलाओं को पुलिस पदाधिकारी बन कर पहले डराता था. फिर शिनाख्त करने के लिए उनका एक-एक कर कपड़ा उतरवाता था और उसके बाद महिला व लड़कियों का वह व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से वीडियो व फोटो कैप्चर करता था. इसके बाद उन महिलाओं व लड़कियों को नेक्ड वीडियो व फोटो भेज कर उसे ब्लैकमेल करता है्. हालांकि, मुंगेर की महिला को वीडियो तो भेजा था, लेकिन पति की समझदारी से वह ब्लैकमेल का शिकार नहीं हुई. फिर साइबर थाना पुलिस ने अपना काम शुरू किया और उसकी गिरफ्तारी कटिहार पुलिस ने की. कहते हैं थानाध्यक्ष यातायात डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि मुंगेर की महिला का पुलिस पदाधिकारी बनकर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाने वाला साइबर अपराधी को कटिहार साइबर थाना ने गिरफ्तार किया है. जिससे गहन पूछताछ की गयी. कटिहार में मामला रहने के कारण कटिहार पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. मुंगेर साइबर थाना पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जिसकी न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है