23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधा रोपण का उद्देश्य बागवानी को बढ़ावा देना और भूमि को हरियाली प्रदान करना : डीएम

किसानों से अपील करते हुए कहा कि इन सभी पौधों का यदि शत प्रतिशत संरक्षण हो जाए

– डीएम ने किया कि नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के बरमसिया फार्म का स्थलीय निरीक्षण मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बुधवार को नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के बरमसिया फार्म में शुष्क बागवानी फसलों के प्रदर्शन क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जहां फार्म के 20 हेक्टेयर में लगे हजारों विभिन्न पौधों का अवलोकन किया, वहीं स्वयं भी पौधारोपण किया. डीएम ने बताया कि कृषि विभाग उद्यान निदेशालय द्वारा चतुर्थ वर्गीय कृषि रोड मैप अंतर्गत डीपीआर के तहत राज्य स्कीम मद से बरमसिया फार्म धरहरा में शुष्क बागवानी फसलों के प्रदर्शन के लिए 20 हेक्टेयर भूमि में विभिन्न प्रजातियों का पौधों रोपण किया गया है. इस फार्म में आंवला के 556 पौधों, नींबू के 1976, एप्पल बेर के 834, अमरूद के 556, कटहल के 250, अंजीर के 222, जामुन के 156, शरीफा के 165 तथा बेल के 556 कुल 5574 पौधों लगाये गये है. इसका उद्देश्य बागवानी को बढ़ावा देना तथा अधिग्रहित भूमि को हरियाली प्रदान करना है. उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सही तरीके से सभी पौधों रोपन करने, उसकी देखरेख करने व लगातार स्थल निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया. पौधा के सिंचाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित किसानों से अपील करते हुए कहा कि इन सभी पौधों का यदि शत प्रतिशत संरक्षण हो जाए और सभी पौधे जब पेड़ बन कर फल देने लगेंगे तो इससे न सिर्फ इस क्षेत्र में हरियाली दिखेगी बल्कि उसके उपज से जो आमदनी आपको होगी उससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. मौके पर इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर, सहायक निदेशक उद्यान सुपर्णा सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें