20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में घट रहा संक्रमण का दायरा, नौ लोग कोरोना को हरा लौटे घर

घट रहा संक्रमण का दायरा, नौ लोग कोरोना को हरा लौटे घर

मुंगेर में शनिवार को जहां कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं पाया गया. वहीं जिले के विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के 9 मरीजों की रिसैंपल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे घर भेज दिया गया. शनिवार को जहां जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 332 पर स्थिर रहा. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 57 से घटकर 48 हो चुका है. जबकि जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 274 से बढ़कर 283 हो गयी है. जो कुल संक्रमित मरीजों का 85.78% है.

पिछले 7 दिनों में जिले के संक्रमण का आंकड़ा

वहीं अगर पिछले 7 दिनों में जिले के संक्रमण का आंकड़ा देखे तो इसमें जहां मात्र 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. वहीं इन 7 दिनों में कुल 60 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया. वैसे लगातार 5 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने के बाद शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

जिले में सात दिनों में कुल 69 मरीज हो चुके हैं ठीक

सूबे में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच अगर मुंगेर जिले में पिछले 7 दिनों का आंकड़ा देखे तो यह जिले के लोगों के लिए काफी राहत भरा रहा है. क्योंकि 21 जून से 27 जून के बीच जहां जिले में मात्र 38 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. वही इस दौरान जिले में कुल 60 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. जहां 21 जून को जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 233 था. वहीं 23 जून को जिले में एक साथ 36 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर भेज दिया गया था. जबकि 24 जून को 9, 26 जून को 6 तथा 27 जून को 9 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद 27 जून तक जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 283 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें