Munger News : तिलडीहा जाने वाले मार्ग में भक्तों को नहीं हो परेशानी, रोशनी व सफाई का रखें ख्याल

शारदीय नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:05 AM

तारापुर.

शारदीय नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ हो जायेगा. लेकिन बिहार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मुंगेर-बांका सीमा पर शंभुगंज प्रखंड के अधीन स्थित मां कृष्ण काली भगवती तिलडीहा महारानी के दर्शन में भक्तों को परेशानी नहीं हो, इसे लेकर विधायक राजीव कुमार सिंह ने बुधवार को तारापुर मेन रोड से तिलडीहा मंदिर तक जाने वाले मार्ग का अधिकारियों के साथ जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तिलडीहा जाने वाले मार्ग में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था एवं साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें. साथ ही थानाध्यक्ष को मेला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थलों को चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती करने को कहा. मेला में ट्रेफिक व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात करें. इस भीड़ को नियंत्रण करने के साथ-साथ, किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो इसका खास ध्यान तारापुर प्रशासन द्वारा रखा जाता है. मौके पर एसडीओ राकेश रंजन कुमार, थानाध्यक्ष राज कुमार, नगर पंचायत के पदाधिकारी, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे कार्यकर्ता

हवेली खड़गपुर.

शारदीय नवरात्र को लेकर बुधवार को नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में समिति सदस्यों की बैठक अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र पर पहली पूजा से लेकर दसवीं पूजा तक संध्या 7 बजे भव्य और दिव्य महाआरती की जायेगी. इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में पेयजल, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, यूरिनल, जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था के साथ भक्तों के बीच माता का प्रसाद सभी को उपलब्ध हो, इसके लिए काउंटर बनाए जा रहे हैं. मौके पर सचिव सुनील रंजन, उप सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष डा. अशोक केशरी, प्रभाकर सिंह, राजीव नागर, रौनक सिंघानिया, अजय विश्वास, अजीत पाल, सुमित पाल, विकास केशरी, पुरुषोत्तम पंडित सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version