Loading election data...

नमन की पानी में डूबने की बात बिल्कुल गलत

मां ने लगाया आरोप, लापता नमन मामले में डीआइजी के समक्ष परिजनों ने उठाये कई सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:09 PM

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोझी घाट के समीप से 23 सितंबर से लापता नमन कुमार के मामले की जांच अब कई अन्य बिंदुओं पर होगी. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार ने गुरुवार को नमन के परिजनों और एसपी समेत इस मामले के अनुसंधान से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों से हुई पूछताछ के बाद ये बातें कही. डीआइजी ने कहा कि परिजनों के अनुरोध पर इस मामले में कई अन्य बिंदुओं पर जांच कराने का निर्देश मुंगेर एसपी को दिया गया है. डीआइजी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इस मामले में स्थिति क्लियर हो जाएगी. केस के अनुसंधानकर्ता, कासिम बाजार थानाध्यक्ष, मामले में गठित एसआइटी के नेतृत्वकर्ता सदर एसडीपीओ, मुंगेर एसपी तथा नमन के परिजनों से इस मामले में कई बिंदुओं पर पूछताछ की. नमन की मां विद्योतमा सिंह ने डीआइजी को कई बिंदुओं से अवगत कराते हुए उन पर जांच कराने की मांग की. उन्होंने डीआइजी से कहा कि नमन के डूबने की बात को हटा कर अन्य कई तथ्य हैं, उन सभी पर जांच करायी जाये. सभी बिंदुओं पर जांच कराने का आश्वासन डीआइजी द्वारा दिया गया है. विद्योतमा सिंह का कहना है कि नमन के पानी में डूबने की बात बिल्कुल गलत है, पानी में डूबने की कहानी उन लोगों को गुमराह करने के लिए बनायी गयी है. साजिश के तहत नमन के दोस्तों ने किसी घटना को अंजाम दिया या तो नशा खिलाकर उसे गंगा के पानी में ले गये, क्योंकि सोझी घाट पर घटना के समय नमन को छोड़ उसके दोस्त वैभव उर्फ विशाल शर्मा के दोस्त तथा दोस्तों के परिजन समेत कुल 16 लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version