प्रत्येक बूथ से दो सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य
राजद ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा
तारापुर. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से चलाये जा रहे विधानसभा स्तरीय सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को तारापुर के रणगांव धर्मशाला में समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने की. मौके पर जिला संगठन प्रभारी मो मुजफ्फर हुसैन राही ने कहा कि मौजूदा सरकार में अफसरशाही चरम पर है. बिना पैसा लिये थाना एवं सरकारी विभागों में काम नहीं होता है. भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता त्राहिमाम कर रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक बूथ से कम से कम दो क्रियाशील सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 2025 में पार्टी नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी करने की जरूरत है. वहीं पूर्व प्रत्याशी अरुण कुमार साह ने कहा कि मौजूदा राज्य और केंद्र की सरकार गरीब, दलित, शोषित एवं छात्र विरोधी है. आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखायेगी. मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. रफीउज्जमा उर्फ भोलु, अत्यंतपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बिंद, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, विजय पंजियारा, धर्मेंद्र सिंह, सुनील साह, गौतम बिंद, निरंजन यादव सहित प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है