चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर ने घर वाले को चाकू मार कर किया घायल

बांया पैर के घुटना के नीचे कट गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:34 PM

हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के गोरियातरी मोहल्ले में गुरुवार की देर रात चोरी की नीयत करने से प्रवेश किया. चोरों की चहलकदमी की आहट से घर वाले जग गये और चोर भागने के क्रम में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस संबंध में गृहस्वामी राकेश मंडल ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात वनवर्षा गांव निवासी देवन यादव का पुत्र शामु यादव मेरे घर के भेन्डीलेशन से प्रवेश किया. उनके प्रवेश करने की आहट से मेरा भाई राजेश कुमार जग गया और देखा कि कोई व्यक्ति छिप रहा है. मेरा भाई जब लाइट जलाया तो उसकी पहचान शामु यादव के रूप में हुई. उसके बाद शामु सीढ़ी की ओर से भागने लगा. लेकिन सीढ़ी वाले गेट में ताला लगा हुआ था. तब शामु ने मेरे भाई को धक्का मारते हुए बाहर की ओर भागने लगा. भागने के क्रम में उसने राजेश पर वार कर दिया. जिससे राजेश के बांया पैर के घुटना के नीचे कट गया. इतना ही नहीं उसने पिस्तौल भी दिखाया. तब आनन-फानन में उसे इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. इधर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शामू यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version