प्रतिनिधि, मुंगेर. शहर के भीड़-भाड़ वाले राजीव गांधी चौक स्थित न्यू अमर टेलीकॉम मोबाइल दुकान में उचक्कों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े दुकानदार को चकमा देकर गल्ले से 65 हजार रुपये लेकर भाग निकला. भागते हुए उच्चका सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसकी शिनाख्त कोतवाली पुलिस कर रही है. बताया जाता है कि राजीव गांधी चौक पर न्यू अमर टेलीकॉम नामक दुकान में शुक्रवार की दोपहर दो युवक ग्राहक बन कर आया. एक युवक ने एक चार्जर लिया और 100 रुपये का नोट काउंटर पर रख कर दुकान से निकल गया. जब दुकानदार ने नोट उठाया तो वह फटा हुआ था. उसने दुकान से बाहर निकल कर उसे आवाज दिया. इसके बाद युवक तेज रफ्तार से चलने लगा, लेकिन दुकानदार उसे आवाज देता रहा. तभी दुकान पर खड़े दूसरे युवक ने कहा कि हम दुकान देखते है, आप दौड़ कर उसे पकड़िये. दुकानदार उसके झांसे में आ गया और वह युवक को पकड़ने के लिए सड़क पर उतर कर उसके पीछे चल पड़ा. युवक दौड़ कर फरार हो गया. जब दुकानदार वापस दुकान पर आया तो दुकान पर खड़ा युवक वहां नहीं था. उसे कुछ शक हुआ तो उसने दुकान का गल्ला खोला. जिसमें रखे 65 हजार रुपये गायब था. दुकानदार अमर कुमार ने कोतवाली थाना को इसकी सूचना देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दुकान से रुपया लेकर भागता दिख रहा है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मोबाइल दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से उचक्का की पहचान की जा रही है. शीघ्र ही पहचान कर उच्चकों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है