स्टेशन चौक से जुबली बेल चौक तक एक घंटा का लगा रहा महाजाम, परेशान रहे लोग
यातायात नियंत्रण के लिए स्टेशन चौक और जुबली बेल चौक पर यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है,
* जाम से आमजन को राहत दिलाने वाली पुलिस वाहन भी दिखी लाचार
जमालपुर——————————-
जमालपुर में प्रशासनिक लापरवाही के कारण आये दिन आमलोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हाल यह है कि जहां शहर में फैले अतिक्रमण को रोकने में नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बनी हुयी है. वहीं पुलिस भी शहर के जाम की समस्या के बीच पूरी तरह लाचार बनी है. यही कारण है कि रविवार को स्टेशन चौक और जुबली बेल चौक पर यातायात पुलिस के जवानों की तैनाती के बावजूद एक घंटा तक महाजाम की स्थिति बनी रही. जहां पैदल चलने वाले राहगीर को भी जगह नहीं मिल पा रही थी.वास्तव में रविवार को अपराहन 12:45 बजे से लगभग 1:45 बजे तक स्टेशन चौक से लेकर जुबली बेल चौक तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वाहन चालकों द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी. जिसके कारण सैकड़ो वाहन चालक अपने वाहनों के साथ जाम में फंस गए. न तो कोई वहां जुबली वेल से स्टेशन चौक की तरफ बढ़ पा रहे थे और न ही स्टेशन की ओर से आने वाले वाहन जुबली बेल की ओर आ सकने में सक्षम पा रहा था. इसके साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों की भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही थी. पैदल चलने वाले राहगीरों ने बताया कि यातायात नियंत्रण के लिए स्टेशन चौक और जुबली बेल चौक पर यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है, परंतु इन जवानों का ध्यान यातायात नियंत्रण पर काम और अपने मोबाइल पर ज्यादा रहता है. जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
जाम में फंसी पुलिस वाहन भी दिखी लाचार
वैसे तो जमालपुर के कई स्थानों पर जाम की स्थिति लगभग प्रतिदिन बन जाती है. सोमवार से क्षेत्र के लगभग सभी प्रमुख विद्यालय खुल जाएंगे. इसके बाद विद्यालयों के वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी. आंकड़े बताते हैं कि पूर्व में कई मौके पर स्कूली बस जाम में फंसकर परेशान रहे हैं. इतना ही नहीं रेल कारखाना के रेलकर्मी भी जाम में फंसकर लेट से ड्यूटी पहुंचते हैं. कभी-कभी तो स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि मरीज को ले जाने वाला एंबुलेंस भी जाम में फंस जाता है. ऐसा ही वाक्या रविवार को भी देखने को मिला. जब जमालपुर स्टेशन की ओर से आने वाला एक पुलिस वाहन जाम में फंस गयी. स्थिति यह बन गई कि पुलिस वाहन न तो आगे बढ़ पा रही थी और न ही पीछे हट पा रही थी. जबकि पुलिस भी जाम के बीच पूरी तरह लाचार नजर आ रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है