17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

पति व ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने अपने विवाह के 17 वर्ष बाद ससुरालवालों के विरुद्ध मारपीट व प्रताड़ना की प्राथमिकी तारापुर थाना में दर्ज करायी

प्रतिनिधि, तारापुर. पति व ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने अपने विवाह के 17 वर्ष बाद ससुरालवालों के विरुद्ध मारपीट व प्रताड़ना की प्राथमिकी तारापुर थाना में दर्ज करायी है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि रविवार की रात्रि उसके पति, ससुर व घर के अन्य सदस्यों ने उसे बेरहमी से पिटाई की. इस मामले में चकधोबई गांव निवासी राहुल सिंह की पत्नी आशा देवी ने कहा है कि वर्ष 2007 में मेरी शादी हुई थी. जब मैं ससुराल आयी तो देखा कि मेरे पति का झुकाव जेठानी की ओर ज्यादा है. काफी समझाने के बाद वे मेरे साथ रहने लगे और उससे तीन बच्चे भी हुए. इसके बाद हमलोग दिल्ली में रहने लगे. मेरे पति राजमिस्त्री का काम करते हैं. लेकिन मेरी जेठानी हाल के वर्षों में पुनः मेरे पति के संपर्क में रहने लगी. दो महीना पहले भी दिल्ली में मारपीट किया और बच्चों के साथ मुझे मेरा मायके बड़हरवा भेज दिया. इसके बाद धोबई पंचायत के मुखिया व सरपंच मेरे ससुराल के घर पर वैवाहिक रिश्तों में सुधार हेतु पंचायत भी की. बावजूद मेरे पति राहुल सिंह, चचेरे ससुर आशीष सिंह ने मुझ पर घर का इज्जत बाहर उछालने का आरोप लगाते हुए रविवार की रात बेरहमी से पिटाई की और मैं बेहोश हो गयी. मुझे जब होश आया तो मैं अपने आपको तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में पायी. उन्होंने अपने पति राहुल सिंह, ससुर आशीष कुमार सिंह, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, शीला देवी पर मारपीट का आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में तारापुर थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें