18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगल में विजयी पहलवानों को चांदी का मेडल व नकद राशि देकर किया सम्मानित

प्राथमिक विद्यालय अफजलनगर राघोपुर खरवा के मैदान में हो रहा था आयोजन

तारापुर. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अफजलनगर राघोपुर खरवा के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में मिरहट्टी के मनीष, असरगंज राम, अकबरनगर के मोनू, बांका के लक्ष्मण एवं असरगंज के लक्ष्मण ने पहलवानों को पटखनी देते हुए अपना दबदबा कायम रखा. इन पहलवानों को अखाड़ा समिति द्वारा सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में मुंगेर, बांका, भागलपुर एवं उत्तर प्रदेश के बनारस सहित कई जिलों से के पहलवानों ने कुश्ती के दांव- पेच दिखाये. दंगल प्रतियोगिता में तारापुर के साजन पहलवान ने मिरहट्टी के मनीष पहलवान को पटखनी देते हुए बाजी मारी. वहीं असरगंज के राम कुमार एवं तारापुर के साजन के बीच मुकाबला हुआ. इसमें असरगंज के राम पहलवान ने अपना दांव पेच दिखाते हुए विजय हासिल की. अकबरनगर के मोनू और मुंगेर के सौरव के बीच हुए मुकाबले में मोनू ने बाजी मारी. अयोध्या के बजरंगी पहलवान एवं मिरहट्टी के जीवन पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा. खुदिया के अंकित और बांका के लक्ष्मण के बीच हुए मुकाबले में लक्ष्मण ने विजय का परचम लहराया. लोहरा के मनीष व असरगंज के लक्ष्मण के बीच मुकाबला हुआ. इसमें असरगंज के लक्ष्मण ने जीत हासिल की. सभी विजेता पहलवानों को अखाड़ा समिति द्वारा चांदी का मेडल, लंगोट व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. वहीं श्रेष्ठ कृषि केंद्र के पहलवानों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में सिकंदर यादव और अरविंद यादव थे. जबकि आखों देखा हाल लालमणि सुना रहे थे. इससे पूर्व दंगल का शुभारंभ करते हुए संरक्षक शशि कुमार सुमन ने बताया कि तारापुर क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के पहलवानों को प्रेरणा मिलती है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार, अजित कुमार, सरपंच लक्ष्मण यादव, आयोजन समिति के सखिचन यादव, देवकी यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें