उत्पाद विभाग की टीम से युवक ने की हाथापाई, पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

ड्रोन से ट्रेस कर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:40 PM

ड्रोन से ट्रेस कर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के समीप उत्पाद विभाग की टीम द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक पुलिस से उलझ गया. मामला इतना बढ़ गया कि युवक ने अपने सहयोगियों को बुलाकर टीम के पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी किया. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि ईटवा पंचायत के पचरुखी के शराबियों के विरुद्ध धरहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मामला गुरुवार का बताया जाता है. बताया गया कि उत्पाद थानाध्यक्ष स्वीटी सुप्रिया के नेतृत्व में धरहरा थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के समीप शराब पीकर परिवहन कर रहे चालकों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक चालक को रोककर शराब की जांच करने का प्रयास किया गया. लेकिन वह पुलिस से उलझ गया और अपने सहयोगियों को बुलाकर उत्पाद विभाग की टीम के साथ हाथापाई करने लगा. जिससे उत्पाद विभाग की टीम में शामिल कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से चोटिल भी हो गये. इस अभियान में एएसआई अंजलि कुमारी, लालजी कुमार, चंदेश्वर मंडल सहित उत्पाद विभाग की पुलिस शामिल थी. घटना के बाद स्थानीय धरहरा थाना पुलिस को सूचित किया गया. ग्रामीण बताते हैं कि उत्पाद विभाग की टीम के साथ हाथापाई का मामला गुरुवार का है. घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम मुंगेर चली गई तथा शुक्रवार को ड्रोन, स्नैपर डॉग सहित अन्य संसाधनों से लैस होकर ईटवा पंचायत के पचरूखी कुदरताबाद गांव पहुंची. जहां गुलाबचंद यादव के 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार को ड्रोन के सहयोग से ट्रेस कर कुदरताबाद स्थित सुशील यादव के घर से गिरफ्तार किया गया. इधर धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर की गई है. जिसमें एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version