प्रोफेसर कॉलोनी में किराये पर रहे शिक्षक के घर चोरी
तारापुर थाना में आवेदन देकर चोरी गये समान की बरामदगी की लगायी गुहार
तारापुर.
तारापुर थाना क्षेत्र में पॉश इलाके के रूप में चर्चित प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार की रात चोरों ने किराये के मकान में रह रहे एक शिक्षक के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से सोना-चांदी के जेवरात, नकद व अन्य समानों की चोरी कर ली. इस मामले में पीड़ित शिक्षक टेटियाबंबर प्रखंड के गौरवडीह गांव निवासी राजकुमार सिंह ने तारापुर थाना में आवेदन देकर चोरी गये समान की बरामदगी की गुहार लगायी है.कैंसर पीड़ित बहन का इलाज कराने गये थे पटना
आवेदन में शिक्षक ने कहा है कि वे तारापुर के प्रोफेसर कॉलोनी में किराये पर रहते हैं. 16 दिसंबर को अपनी कैंसर पीड़ित बहन का इलाज कराने पटना गये थे. 18 दिसंबर की सुबह वापस तारापुर स्थित किराये के घर में आये. घर आने पर देखा कि घर के मुख्य दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और अंदर कमरे की कुंडी टूटी हुई है. कमरे के अंदर रखे स्टील अलमीरा टूटा हुआ है और सारा समान बिखरा पड़ा है. आभूषण का डब्बा भी खाली पड़ा फेंका हुआ है. डब्बे में रखे 3 लाख 17 हजार मूल्य के जेवरात एवं 40 से 45 हजार रुपये नकद भी गायब है. वहीं लोगों में चर्चा है कि तारापुर के पॉश इलाके में चोरी होना पुलिस के लिए खुली चुनौती है. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि शिक्षक ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है