प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर खानपुर गांव में चोरों ने एक बंद पड़े एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी घर वालों को शुक्रवार को पड़ोसियों द्वारा मिली. बताया गया कि चोरों ने करीब 50 हजार से अधिक मूल्य के सामानों की चोरी की है. घटना के संबंध में गृह स्वामी राजेंद्र पासवान की 65 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया कि सोमवार को रक्षा बंधन के दिन गाजीपुर खानपुर स्थित अपने घर में ताला बंद कर मुंगेर अपने भाई को राखी बांधने गयी थी. इसी बीच चोरों ने बंद घर का फायदा उठाकर घर के पूर्व दिशा में लगे दरवाजा के ताला को तोड़कर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने कमरे में रखे कांसा, पीतल के बर्तन, बक्सा में रखे पांच हजार रुपये नकद सहित 50 हजार से अधिक के समान की चोरी कर ली. चोरी होने की जानकारी पड़ोस के लोगों ने शुक्रवार की सुबह फोन पर दी. जिसके बाद घर पहुंची तो देखा कि घर के अंदर कमरे में सारा समान बिखड़ा पड़ा हुआ है और घर में रखा तीन बक्सा भी गायब है. पड़ोस के लोगों ने बताया कि घर से थोड़ी दूर कब्रिस्तान के समीप बहियार में बक्सा फेंका हुआ है. तब पीड़िता ने तारापुर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बहियार से खाली बक्से को घर लाया गया. इस संबंध में तारापुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़िता ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है