रिटायर्ड शिक्षिका के बंद घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रिटायर्ड शिक्षिका के बंद घर से लाखों की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:24 PM

अस्वस्थ रहने के कारण शिक्षिका पांच दिनों से जमालपुर में अपने पुत्र के पास रह रही थी

धरहरा

धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में चोरों ने सोमवार की देर रात रिटायर्ड शिक्षिका के बंद पड़े घर में चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. रिटायर्ड शिक्षिका बीते पांच दिनों से अपने लोको पायलट पुत्र विवेकानंद बच्चन के साथ जमालपुर में रह रही थी. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस मामले में शिक्षिका के पुत्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

धरहरा थाना में दिये आवेदन में शिक्षिका के पुत्र ने कहा है कि मेरी मां के अस्वस्थ रहने के कारण पिछले पांच दिनों से वह जमालपुर में रह रही थी. घर के मुख्य द्वार की चाबी पड़ोस के पंडित सुधीर झा को दिया था. ताकि घर के पास बने दुर्गा मंदिर में पूजा-पाठ का कार्य निरंतर जारी रहे. मंगलवार को नौ बजे पुजारी जब घर पहुंचा तो उसने मुख्य द्वार के गेट का ताला टूटा पाया और इसकी जानकारी हमलोगों को दी. चोरी की सूचना पर घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है और चोरों ने गोदरेज को तोड़ कर उसमें रखे सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. चोरी हुए सामान में सोने की चेन, मांगटीका, मंगलसूत्र, बाला, कानवाली, नथ, टाॅप और चांदी के हांसली, पायल, कपड़े व नगदी शामिल हैं. मालूम हो कि रिटायर्ड शिक्षिका का एक पुत्र रेलवे में लोको पायलट है तो दूसरा पुत्र सीआईएसएफ में है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही चोरी मामले का उद्भेदन कर चोरों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version