जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर बीएमपी गेट के निकट एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बंद मकान में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरातों की चोरी कर ली. चोरी की घटना की जानकारी उसे समय मिला, जब उसके पड़ोसियों ने सुबह उसके मकान का मुख्य दरवाजा खुल पाया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में गार्ड की नौकरी करने वाले सुरेश पंडित का पुत्र पटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. सुरेश पंडित लगभग 10 दिन पहले अपने पुत्र के पास चला गया है और इस दौरान उसके घर में ताला लगा हुआ है. शनिवार की सुबह उसके पड़ोसी जब फूल तोड़ने के क्रम में उसके घर के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा का ताला खुला हुआ पाया. इसके बाद पड़ोसियों ने गृह स्वामी को आवाज लगाना शुरू किया, परंतु जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तब पड़ोसी अंदर जाकर देखने पर बाध्य हो गए. अंदर जाने पर उन्होंने पाया कि कमरे के अंदर गोदरेज का ताला टूटा हुआ था और उसके जेवरात के डिब्बी इधर-उधर फेंका हुआ था. जिसके बाद पड़ोसियों ने गृह स्वामी को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शाम तक गृह स्वामी जमालपुर नहीं पहुंचे हैं. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है