Loading election data...

स्टैंड के अभाव में अस्पताल व स्कूल गेट पर लगता है वाहनों का जमावड़ा

टेटियाबंबर प्रखंड मुख्यालय में वाहन ठहराव के लिए स्टैंड की व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल एवं स्कूल के गेट पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:25 PM

मुंगेर/ टेटियाबंबर. टेटियाबंबर प्रखंड मुख्यालय में वाहन ठहराव के लिए स्टैंड की व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल एवं स्कूल के गेट पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे इलाज कराने अस्पताल आये रोगियों के परिजनों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. जबकि यहां से तारापुर, संग्रामपुर, खड़गपुर, मुंगेर, जमुई एवं भागलपुर के लिए वाहन खुलती है. बावजूद वाहन स्टैंड की व्यवस्था नहीं की गयी है. टेटियाबंबर प्रखंड की स्थापना हुए 24 वर्ष बीत गये. परंतु सरकार की ओर से वाहनों के लिए न तो स्टैंड की व्यवस्था की गयी है और न ही यात्री पड़ाव की. जिससे यात्री वाहन का इंतजार कर सके. जबकि प्रत्येक दिन दर्जनों वाहन अलग-अलग जगह के लिए अस्पताल गेट एवं स्कूल के सामने मुख्य सड़क के किनारे खड़ी कर दिया जाता हैं. ऐसे में अस्पताल इलाज कराने आने वाले रोगियों के परिजनों को परेशानी तो होती ही है. वहीं स्कूली बच्चों को सुबह में स्कूल आते समय एवं छुट्टी होने पर घर जाते समय काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. स्थानीय समाजसेवी विकास कुमार ने कहा कि यदि स्टैंड की व्यवस्था कर दी जाय तो यहां जाम की समस्या से निजात मिलेगा और लोगों को भी वाहन पकड़ने में सुविधा होगी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि वाहन के ठहराव के लिए सरकारी जमीन को चिन्हित की जा रही है. जमीन मिलते ही स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version