सदर बाजार के सब्जी मंडी में वर्षों से पड़ा है अर्ध-निर्मित दो मंजिला भवन, सड़क पर लगती है दुकान
सदर बाजार के सब्जी मंडी में वर्षों से पड़ा है अर्ध-निर्मित दो मंजिला भवन, सड़क पर लगती है दुकान
* मांस-मछली विक्रेताओं के लिए यहां बननी थी दुकान, खुले में मांस व मछली की होती है बिक्री
जमालपुर. जमालपुर नगर परिषद के सदर बाजार क्षेत्र में अंग्रेजों के समय से सब्जी मंडी बना हुआ है. जहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के लोगों के लिए दुकान सजती है. इसी परिसर में नगर परिषद बोर्ड द्वारा दो मंजिला भवन तैयार कर वहां मांस मछली बेचने के लिए दुकान उपलब्ध करने की योजना बनाई गई थी. इसे लेकर यहां दो मंजिला भवन का निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई. परंतु बीच में ही उसे छोड़ दिया गया. जिसके कारण जमालपुर में मांस मछली की बिक्री खुली सड़कों पर होती है.सब्जी मंडी बना रात्रि गोदाम, भवन में कचरा और गंदगी का अंबार
जमालपुर के लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर सब्जी की दुकानें सजती है. जिनमें सर्वाधिक प्रभावित लोको कॉलोनी रोड बंशीधर मोड़ से बराट चौक भारत माता चौक से 6 नंबर गेट चौक तथा ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में 212 नंबर रेलवे पुल से मुंगरौरा चौक की सड़क शामिल है. इन्हीं स्थानों पर खुले सड़क पर मांस और मछली की भी बिक्री होती है. वर्ष 2007 से 2012 के दौरान सब्जी मंडी के मोडिफिकेशन के नाम पर वहां के दुकानदारों को वहां से हटा लिया गया था. साथ ही लगभग 16 लाख की लागत से वहां दो मंजिला इमारत बनाने की शुरुआत की गई. जिसमें मांस और मछली बेची जानी थी. परंतु इस भवन का निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया और वर्तमान में यह पूरा सब्जी मंडी रात्रि गोदाम के रूप में परिणत हो गया. जहां दिन में सड़क पर सब्जी बेचने वाले विक्रेता अपने ठेले को इसी सब्जी मंडी कैंपस में लगाते हैं और सुबह होते ही फिर सड़क पर निकल पड़ते हैं. जिसके कारण इस सब्जी मंडी के लगभग 200 सब्जी विक्रेता विस्थापित हुए हैं जो सड़क पर सब्जी बेचने के लिए बाध्य हुए हैं.खुले में मांस मछली की होती है बिक्री
सदर बाजार के कई बुजुर्गों ने बताया कि अंग्रेज के समय में जब सब्जी मंडी का वजूद था, तब मांस की बिक्री खुली सड़क पर नहीं होती थी, बल्कि मंडी में बनाए गए नियत स्थान पर मांस और मछली बिका करती थी. इसी प्रकार स्लॉटर हाउस में ही बकरा काटा जाता था. परंतु अब शहर में खुले आम सड़क किनारे बकरे काटे जाते हैं और उनका मांस बेचा जाता है.कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है