21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के हर विभाग में है अराजकता व्याप्त : पप्पू यादव

नगर निगम में कई घोटाले चल रहे हैं, लेकिन कमीशन के खेल में सब मस्त है.

मुंगेर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की विफलता का परिणाम यह है कि जिले का हर विभाग में अराजकता व्याप्त है. सदर अस्पताल की कुव्यवस्था से मरीज परेशान है. नगर निगम घोटाले का अड्डा बन गया है. प्रखंड, अंचल कार्यालय व थाना वसूली केंद्र बन गया है. इस परिस्थिति में अगर आम आदमी खामोश रहा तो परिणाम भयावह होग. ये बातें बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के उपरांत पत्रकारों से कही. उन्होंने बुधवार को हसनगंज, फरदा, डकरा, हेरूदियारा, शंकरपुर, तेरासी, नौवागढी, बांक सहित अन्य क्षेत्रों के भ्रमण किया और आम लोगों के समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा की असहाय व कमजोर वर्ग ब्लॉक, अंचल और थाने में चक्कर लगाते लगाते दम तोड़ रहे हैं. अंचल पदाधिकारी से लेकर थाना अध्यक्ष तक मामले के निष्पादन के बजाय मामला को उलझाकर आम आदमी को प्रताड़ित कर रहे है और विभाग के हर बड़े अधिकारी पीड़ित शोषित जनता के सुनने के जगह विभाग के लोगों का पक्ष लेते हैं. सत्तालोलुपता के शिकार यह सरकार और सरकार के सासंद व विधायक जैसे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आम जनता को निरिह पशु से ज्यादा कुछ नहीं समझते हैं. उन्होंने आगे कहा की जिला बुरी तरफ भ्रष्टाचार के चपेट में है. नगर निगम में कई घोटाले चल रहे हैं, लेकिन कमीशन के खेल में सब मस्त है. अधिकारी बस फाइलें निपटा रहे हैं. जनता के मामल से इसे कोई मतलब नहीं. ऐसे परिस्थितियों में राजनीतिक दलों का खामोश बैठना हितकर नहीं होगा. सपाध्यक्ष ने सरकार और सरकारी तंत्र के विरोध में आमजन से आंदोलन के लिए आगे आने का आह्वान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें