17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं लग रहा डेंगू पर ब्रेक

नहीं लग रहा डेंगू पर ब्रेक

नहीं लग रहा डेंगू पर ब्रेक, सदर अस्पताल में एक एलाइजा पॉजिटिव व 8 संभावित मरीज इलाजरत

, मुंगेर

मुंगेर में भले ही डेंगू संक्रमण के बीच एलाइजा जांच में डेंगू के कंफर्म मरीजों का सिलसिला उतार-चढ़ाव के साथ चल रहा हो, लेकिन लगातार डेंगू के संभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण प्रत्येक दिन सदर अस्पताल में संभावित एनएस-1 पॉजिटिव मरीज भर्ती हो रहे हैं. मंगलवार को जहां एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. वहीं 5 नये संभावित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. इसके साथ ही एक एलाइजा पॉजिटिव व 8 संभावित मरीज इलाजरत सदर अस्पताल में भर्ती है.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को एलाइजा जांच में डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जबकि इस बीच 5 नये संभावित मरीजों को इलाज के लिए डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है. जिसमें शादीपुर निवासी 30 वर्षीय पूजा कुमारी, बरियारपुर निवासी 28 वर्षीय रतन कुमार, हेमजापुर निवासी 30 वर्षीय दिव्यांशु कुमार, मकससपुर निवासी 14 वर्षीय आदर्श कुमार तथा जमालपुर निवासी 30 वर्षीय तारापुर को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को इलाज के बाद पूर्व में एलाइज पॉजिटिव मरीज टीकारामपुर निवासी 50 वर्षीय अवधेश सिंह को डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि इसके दलहट्टा निवासी 28 वर्षीय किशन कुमार, परहम निवासी 35 वर्षीय नाजो पंडित तथा बेलन बाजार निवासी 13 वर्षीय हर्ष राज को भी इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि मंगलवार को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद कमेला रोड निवासी 25 वर्षीय राविया परवीन को भी डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन उसके परिजन उसे लेकर अस्पताल से चले गये. इधर मंगलवार तक डेंगू वार्ड में एक एलाइज पॉजिटिव फौजदारी बाजार निवासी 28 वर्षीय पूजा देवी के अतिरिक्त 8 संभावित मरीजों का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें