एपीएचसी में कई महीनों से नहीं है बिजली, पानी की भी भारी किल्लत
प्रखंड प्रमुख अश्वनी राज ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लखनपुर का शनिवार को निरीक्षण किया.
तारापुर. प्रखंड प्रमुख अश्वनी राज ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लखनपुर का शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एपीएचसी में रोगियों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डाॅ अनूप कुमार से दवा की उपलब्धता एवं रोगियों के बारे में जानकारी ली. जिस पर डॉ अनूप ने बताया कि अस्पताल में आवश्यकतानुसार सभी दवाएं उपलब्ध हैं. सामान्य बीमारी से ग्रसित मरीज रोजाना 20 से 25 की संख्या में इलाज के लिए आते हैं. लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि अस्पताल में पिछले कई महीने से बिजली नहीं है और पानी की घोर किल्लत है. अस्पताल परिसर में पीएचईडी द्वारा लगाया गया जीपीटी चापाकल भी एक वर्ष से खराब है. इस पर प्रमुख ने बिजली को चालू करवाने के लिए प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिंदु कुमारी से बात की. जिस पर बताया गया कि अस्पताल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया है और रीचार्ज नहीं होने के कारण बिजली गुल है. वहीं खराब पड़े चापाकल के संदर्भ में पीएचईडी के सहायक अभियंता अशोक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि समान के अभाव में चापाकल खराब पड़ा है. विभाग के पास चापाकल दुरुस्त करने के लिए पाइप नहीं है. सामान आने पर चापाकल को ठीक करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है