पटना में आज एमयू के कई मामलों को लेकर होगी समीक्षा बैठक
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पर कुल 69 हजार विद्यार्थियों का आईडी बना लिया गया है.
मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न मामलों को लेकर पटना में मंगलवार को शिक्षा विभाग की बैठक होगी. जिसमें विशेष रूप से पीएम उषा, रूसा योजना के तहत कॉलेजों को मिली राशि, समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के क्रियान्वयन, पे-रोल मैनेजमेंट आदि पर चर्चा होगी. इस बैठक में कुलपति प्रो. संजय कुमार शामिल होेंगे.बता दें कि बैठक को लेकर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी कुलपति को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि समीक्षा बैठक के दौरान एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के क्रियान्वयन, सीआरआईएसपी के क्रियान्वयन, विश्वविद्यालय में कराये जा रहे ऑडिट, समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन की स्थिति, पे-रोल मैनेजमेंट तथा वेतन व गैर वेतनादि मद में 2018 के पूर्व के बैंक अकाउंट में संधारित राशि के वापसी को लेकर चर्चा होगी.
अबतक 48,500 सर्टिफिकेट हो चुके हैं अपलोड
बता दें कि एमयू द्वारा अपने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पर कुल 69 हजार विद्यार्थियों का आईडी बना लिया गया है. जिसमें 48,500 विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट अपलोड कर दिया गया है. वहीं सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1 के कुल 15,502 विद्यार्थियों का मार्कसीट भी डिजी लॉकर पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे विद्यार्थी अपने लॉगिन आईडी से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं.
पीएम उषा योजना में चार कॉलेजों को मिला है 5-5 करोड़
विदित हो की एमयू के चार कॉलेज पीएम उषा योजना में शामिल है. जो बिहार के अकांक्षी जिलों में स्थित हैं. इसमें डीएसएम कॉलेज, झाझा, कोशी कॉलेज, खगड़िया, बीएनएम कॉलेज, बड़हिया तथा एसकेआर कॉलेज, बरबीधा शामिल है. जिसे पीएम उषा योजना के तहत 5-5 करोड़ की राशि आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर दी गयी है. जिसका प्रपोजल विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा विभाग को भेजा गया था. हलांकि चारों कॉलेजों में स्वीकृत फंड से कॉलेजों से मिले प्रस्ताव के आधार पर बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है