10 जनवरी से होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे

लाभुकों की सूची तैयार करेंगे और उन्हें ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:13 PM

10 जनवरी से होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे संग्रामपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य आगामी 10 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक चलेगा. इसे लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आवास सहायकों की बैठक बीडीओ अनीश रंजन की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण के दौरान संबंधित पंचायत के आवास सहायक प्रत्येक गांव का भ्रमण कर वैसे परिवारों को चिन्हित करेंगे, जिनके पास पक्का का घर नहीं है और वे इस योजना के पात्र हैं. इसके बाद उन लाभुकों की सूची तैयार करेंगे और उन्हें ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देंगे. मौके पर विभिन्न पंचायतों के आवास सहायक मौजूद थे. राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित हुई शिक्षिका रूपरेखा संग्रामपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कुसमार में कार्यरत शिक्षिका रुपरेखा कुमारी को राष्ट्र गौरव सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें एक गूंज सेवा समिति उत्तरप्रदेश द्वारा जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज बरैली में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में दिया गया. संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह, बरैली के सांसद छत्रपाल गंगवार, विधानपार्षद कुंवर महाराज सिंह, इं. एके सिंह, डॉ रवि शरण सिंह चौहान एवं राज्य महिला आयोग की सदस्या पुष्पा पांडे ने शॉल, मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं स्टेशनरी देकर सम्मानित किया. बता दें कि शिक्षिका रुपरेखा कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. शिक्षिका की इस उपलब्धित पर प्रल्फुल कुमार सिंह, नीलकंठ पंडित, मनोज कुमार, सुधांशु शेखर सहित गणमान्य लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version