छठ की तैयारी में जुटा निगम प्रशासन, घाटों पर होगी दोहरे स्तर का बैरिकेडिंग
गंगा घाटों से पानी भले ही नहीं हटा हो, लेकिन नगर निगम प्रशासन छठ की तैयारी शुरू कर दी है.
प्रतिनिधि, मुंगेर. गंगा घाटों से पानी भले ही नहीं हटा हो, लेकिन नगर निगम प्रशासन छठ की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को जहां मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में बैठक हुई. वहीं दूसरी ओर प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने निगम के अभियंता व कर्मियों के साथ विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंच कर घाटों का जायजा लिया. डिप्टी मेयर खालिद हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे. वार्ड जमादार व सफाई प्रभारियों के साथ हुई बैठक में छठ पूजा को लेकर घाटों पर होने वाली तैयारियों पर चर्चा हुई. प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने कहा कि जिस तरह दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर सफाई व्यवस्था को अंजाम दिया गया है. उसके लिए सफाईकर्मी बधाई के पात्र है. उससे भी बेहतर सफाई व्यवस्था छठ पर्व में दिखे. इसके लिए अभी से ही काम करें. छठ पूजा के पश्चात नगर निगम द्वारा चयनित सफाईकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
गंगा घाटों पर होगी दोहरे स्तर की बैरिकेडिंग
प्रभारी नगर आयुक्त ने निगम कर्मियों के साथ बुधवार को शहर के सोझी घाट, बबुआ घाट, जेेल घाट, बबुआ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों पर जाने वाले मार्ग में कई जगह झाड़ियां देखी गयी. जबकि कई जगह सड़कों पर गड्ढा देखा गया. नगर आयुक्त ने पेयजलापूर्ति व सिवरेज दोनों एजेंसी को समन्वय बनाकर दीपावली से पहले सड़कों पर बने गड्ढों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर घाटों पर जाने वाले मार्ग में उगी झाड़ियों को साफ किया जायेगा. घाट व मार्ग में साफ सफाई का बेहतर इंतजाम किया जायेगा. रौशनी, पेयजलापूर्ति व चेजिंग रूम का बेहतर प्रबंध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बार गंगा घाटों पर दोहरे स्तर की बैरिकेडिंग रहेंगी. अगर गलती से कोई एक बैरिकेडिंग को पार गया तो दूसरे को वह पार नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि घाट से पानी दूर होते ही घाटों को बनाया जायेगा. लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, पिंटू कुमार, लेखापाल संजय कुमार सिन्हा, अभियंता मुन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है