आज एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में रहेगा अवकाश
बुद्ध पूर्णिमा जयंती को लेकर एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेजों में आज अवकाश रहेगा
मुंगेर. बुद्ध पूर्णिमा जयंती को लेकर एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेजों में आज अवकाश रहेगा. इसके बाद शुक्रवार को विश्वविद्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे.
स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए 31 मई तक आवेदन का समय
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि को भी 31 मई तक विस्तारित किया गया है. आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं आवेदन के लिए विद्यार्थियों को मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र व इंटर का प्रवेश पत्र व अंक पत्र की वेब कॉपी अपलोड करनी होगी. इधर, उक्त सत्र में अबतक कुल 40,059 विद्यार्थी नामांकन को लेकर आवेदन कर चुके हैं. इसमें कला संकाय में 34,849, विज्ञान संकाय में 4,891 तथा वाणिज्य संकाय में 319 विद्यार्थियों ने अबतक आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है